कार व पिकअप वैन में टक्कर, दोनों के ड्राइवर फरार टिकारी. टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग पर शिवनगर लंगटपुर के बीच रविवार की देर शाम कार व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इसमें दोनों गाड़ियों का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही टिकारी थाने के दारोगा एसके सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गाड़ियों के चालक मौके से फरार हो गये थे. दाल की जमाखोरी के खिलाफ दुकानों की जांच फोटो- 2,3,4, गोदामों की जांच करते एसडीओ व अन्य.टिकारी. एसडीओ दिनेश कुमार ने रविवार को दाल की जमाखोरी के मद्देनजर तीन प्रतिष्ठानों की दुकानों की जांच की. जानकारी के अनुसार, बेला रोड स्थित अयोध्या प्रसाद व बृजनंदन प्रसाद के प्रतिष्ठानों की जांच की गयी. इसके बाद टिकारी-कुर्था मार्ग में बहेलिया बिगहा के समीप स्थित कुबेर भंडार की जांच की गयी. कुबेर भंडार में खेसारी व मसूर के दाल मिले. जांच के दौरान टिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र पंडित, कोंच एमओ मिथिलेश कुमार, टिकारी थाने के दारोगा एसके सिंह, मऊ ओपी प्रभारी जेपी सिंह व पुलिस बल मौजूद थे.मुंशी टांड से शव बरामद, पहचान नहीं टिकारी. टिकारी थाना क्षेत्र के मुंशी टांड की कुश झाड़ी में रविवार को पुलिस ने एक शव को बरामद किया. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मुशी टांड के पास झाड़ियों में कुछ कुत्ते जमा हुए थे. आसपास के लोगों ने जब जायजा लिया, तो शव होने की बात पता चली. लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंचे टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक आरडी राम ने मामले की जांच की. पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि युवक की गला रेत कर हत्या की गयी है. शव के पास पानी की बोतल थी. युवक के शरीर पर सफेद पैंट व हरे रंग की शर्ट है.
कार व पिकअप वैन में टक्कर, दोनों के ड्राइवर फरार
कार व पिकअप वैन में टक्कर, दोनों के ड्राइवर फरार टिकारी. टिकारी पंचानपुर मुख्य मार्ग पर शिवनगर लंगटपुर के बीच रविवार की देर शाम कार व पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इसमें दोनों गाड़ियों का अगला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही टिकारी थाने के दारोगा एसके सिंह दल-बल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement