जेल ब्रेककांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडरजहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंयानक्सली संगठन का हार्डकोर सदस्य है रामबली भूईंया फोटो-सनत 22- एसएसपी कार्यालय में एसएसपी को हथियार सौंपते नक्सली (काले रंग की पैंट-शर्ट में).वरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज के समक्ष हथियारों के साथ सरेंडर कर दिया. गया जिले के मोहनपुर थाने के धनहरी के रहनेवाले सबजोनल कमांडर ने एक राइफल व हार्डकोर सदस्य ने दो पिस्टल व 10 कारतूस एसएसपी को सौंपे और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने की इच्छा जतायी. एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने दोनों माओवादियों को फूलों की माला व शाल देकर सम्मानित किया. सबजोनल कमांडर के साथ आयी उसकी पत्नी मंजू देवी, मां बेदमिया देवी, सास जगिया देवी, चाची सितबिया देवी व दो बेटियाें राखी व शिवानी को एसएसपी ने बधाई दी और सरेंडर करने के बाद सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी.बिहार में सात व झारखंड में एक मामला दर्जएसएसपी ने बताया कि सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया के विरुद्ध गया जिले के मोहनपुर थाने में सात व झारखंड में एक मामला दर्ज है. अब तक मिले रेकॉर्ड के अनुसार, दोनों के विरुद्ध मोहनपुर थाना कांड संख्या 11/07, 150/07, 30/08, 528/13, 445/15 व 457/15 दर्ज हैं. साथ ही, झारखंड के चौपारण थाने में कांड संख्या 66/07 दर्ज हैं. एसएसपी ने बताया कि रामबली भूईंया वर्ष 1996 में ही एमसीसी में शामिल हो गया. उसके ज्वाइन करने के कुछ समय बाद मोहनपुर थाने के लई पुलिस पिकेट पर हमला हुआ था. उसमें रामबली भूईंया शामिल था. इस मामले को लेकर मोहनपुर थाने में कांड संख्या 41/96 दर्ज किया गया था. एसएसपी ने बताया कि दोनों माओवादियों को रविवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
जेल ब्रेककांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडर
जेल ब्रेककांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडरजहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंयानक्सली संगठन का हार्डकोर सदस्य है रामबली भूईंया फोटो-सनत 22- एसएसपी कार्यालय में एसएसपी को हथियार सौंपते नक्सली (काले रंग की पैंट-शर्ट में).वरीय संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल कमांडर बाबूचंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement