खिजरसराय में फ्यूज उड़ने से अंधेरे में लोगखिजरसराय. खिजरसराय बाजार में लोगों को बिजली रहते हुए अंधेरे में रहने की मजबूरी है. बाजार में 48 घंटे से ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ा है. इससे बिजली आपूर्ति बाधित है. आसपास के लोगों ने बताया कि इंडिया पावर के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी दी गयी, तो अगले दिन बनने की बात कही. अगले दिन जब फ्यूज ठीक नहीं हुआ, तो दोबारा 8405900812 नंबर पर फोन किया गया. इस पर जवाब मिला कि स्टाफ की कमी है. नादरा में मारपीट, गोली लगने से युवक घायल खिजरसराय. महकार थाना क्षेत्र के नादरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मामला तब गंभीर हो गया, जब लाल बाबू यादव के 30 वर्षीय बेटे विनय यादव को जांघ में गोली लग गयी. मारपीट में दूसरे पक्ष के कृष्ण वल्लभ यादव व वीरेंद्र यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का महकार स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है, जबकि विनय यादव को खिजरसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. पता चला है कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. महकार थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि गोली लगनेवाले युवक के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.कटारी में मछली के पैसे को लेकर तनातनी खिजरसराय. महकार थाना क्षेत्र की खुखरी पंचायत के कटारी गांव में आहर में मछली के पैसे को लेकर दो पक्षों के बीच तनातनी हो गयी. एक पक्ष, जो विगत दो वर्षों से आहर की मछली बेच कर पैसे रख रहा है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि मछली के पैसे से गांव में विकास कार्य कराये जायेंगे. इस मामले में प्रभारी सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने शनिवार को गांव का मुआयना किया और दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाया है.
BREAKING NEWS
खिजरसराय में फ्यूज उड़ने से अंधेरे में लोग
खिजरसराय में फ्यूज उड़ने से अंधेरे में लोगखिजरसराय. खिजरसराय बाजार में लोगों को बिजली रहते हुए अंधेरे में रहने की मजबूरी है. बाजार में 48 घंटे से ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ा है. इससे बिजली आपूर्ति बाधित है. आसपास के लोगों ने बताया कि इंडिया पावर के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी दी गयी, तो अगले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement