13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यकुंड में डूबने से मामा-भांजे की मौत

सूर्यकुंड में डूबने से मामा-भांजे की मौत फोटो- 29 सनत 13: सूर्यकुंड में शवों को खोजते स्थानीय तैराक.मृतकों में चाकंद के एरकी गांव का राहुल राउत व पचमहला-अंदरगया मुहल्ले का शुभम राजशुभम के पिता केदारनाथ मार्केट में करते हैं फलों का व्यवसाय वरीय संवाददाता, गयाविष्णुपद मंदिर के पास गुरुवार को सूर्यकुंड तालाब में डूबने से […]

सूर्यकुंड में डूबने से मामा-भांजे की मौत फोटो- 29 सनत 13: सूर्यकुंड में शवों को खोजते स्थानीय तैराक.मृतकों में चाकंद के एरकी गांव का राहुल राउत व पचमहला-अंदरगया मुहल्ले का शुभम राजशुभम के पिता केदारनाथ मार्केट में करते हैं फलों का व्यवसाय वरीय संवाददाता, गयाविष्णुपद मंदिर के पास गुरुवार को सूर्यकुंड तालाब में डूबने से 16 वर्षीय राहुल राउत व उसके भांजे 16 वर्षीय शुभम राज उर्फ छोटू की मौत हो गयी. दोनों को पानी में डूबने से बचाने के चक्कर में शुभम राज का मौसेरा भाई सागर (कोलकाता के 24 परगना के नेहट्टी का रहनेवाला) भी तालाब में डूबते-डूबते बचा. राहुल व शुभम अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे. राहुल गया जिले के चाकंद-एरकी गांव के रहनेवाले रिटायर्ड आर्मी मैन सूर्यदेव राउत का बेटा था. वहीं, शुभम राज गया शहर के पचमहला-अंदरगया के रहनेवाले संतोष राउत उर्फ भरतू का बेटा था. शुभम के पिता सात भाई हैं. सभी गया शहर के केदारनाथ मार्केट में फलों का थोक व खुदरा व्यवसाय करते हैं. बहनोई के घर रहता था राहुल राहुल राउत सात-आठ साल की उम्र से ही पचमहला-अंदरगया मुहल्ले में अपने बहनोई के घर में रह कर पढ़ाई करता था. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. दशहरा के पहले वह कोलकाता के रहनेवाले बहन-बहनोई के पास गया था. मैट्रिक परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए वह गत मंगलवार को अपने भांजे सागर के साथ गया लौटा था. हमउम्र होने के कारण राहुल व उसके दूसरे भांजे के बीच अच्छी दोस्ती थी. गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे राहुल ने अपने दोनों भांजे के साथ सूर्यकुंड में स्नान करने की योजना बनायी, तो परिजनों ने मना किया. लेकिन, तीनों यह कहते हुए घर से निकल गये कि थोड़ी देर में वापस लौट आयेंगे. दोनों को नहीं आता था तैरना तीनों युवकों के रिश्तेदार जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेंद्र राउत ने बताया कि राहुल व शुभम को तैरना नहीं आता था. तालाब की गहराई का पता नहीं होने के कारण दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर स्नान करने के लिए पानी में घुस रहे थे. इसी दौरान अधिक गहराई में जाने के कारण दोनों तालाब में डूबने लगे. मामा व मौसेरे भाई को डूबता देख कर किनारे पर खड़ा सागर तालाब में कूद गया. लेकिन, दोनों को बचाने के चक्कर में वह खुद ही डूबने लगा. हालांकि, संयोगवश सागर डूबने से बच गया. डॉक्टरों ने किया मृत घोषित सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहुल व शुभम के शवों को तालाब से बाहर निकलवाया और जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर विष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद सूर्यकुंड व पचमहला-अंदरगया मुहल्ले में घंटों अफरा-तफरी मची रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें