बंगाल से चोरी सूमो बोधगया में बरामद गया-डोभी रोड पर दोमुहान के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सूमो खड़ा कर चोर हुए फरार वर्द्धमान जिले के कुल्टी का रहनेवाले विकास केसरी की सूमो 26 अक्तूबर को हुई थी चोरी संवाददाता, बोधगयापश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला अंतर्गत कुल्टी से चोरी की गयी सूमो गोल्ड गाड़ी बोधगया में बरामद की गयी है. यह सूमो कुल्टी के रहनेवाले विकास कुमार केसरी का है. इसे 26 अक्तूबर को कुल्टी से चोरी कर ली गयी थी. कुल्टी थाने में चोरी का मामला भी दर्ज कराया गया है. बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे गया-डोभी रोड में दोमुहान के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच दोमुहान स्थित पेट्रोल पंप से दक्षिण चोरों ने सूमों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और चुपके से फरार हो गया. जांच के दौरान लावारिस हालत में खड़ी सूमो की जांच की गयी तो पता चला कि यह कुल्टी के विकास कुमार केसरी के नाम से रजिस्टर्ड है. इसके बाद कुल्टी थाने से संपर्क किया गया व गुरुवार को कुल्टी थाने को सूमो सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि डोभी से गया की ओर आ रहे सूमो की चोरी करनेवाले चोरों की पहचान करने में पुलिस जुटी है.
बंगाल से चोरी सूमो बोधगया में बरामद
बंगाल से चोरी सूमो बोधगया में बरामद गया-डोभी रोड पर दोमुहान के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सूमो खड़ा कर चोर हुए फरार वर्द्धमान जिले के कुल्टी का रहनेवाले विकास केसरी की सूमो 26 अक्तूबर को हुई थी चोरी संवाददाता, बोधगयापश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिला अंतर्गत कुल्टी से चोरी की गयी सूमो गोल्ड गाड़ी बोधगया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement