गया: राज्य के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को धर्मसभा भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव शुरू हो गया. इस दो दिवसीय उत्सव में जिले के 14 विद्याओं के 100 युवा कलाकार भाग ले रहे हैं. इसमें प्रथम स्थान के लिए चयनित प्रतिभागी को नवंबर माह के अंत में मधुबनी में होनेवाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.
अंतिम परिणाम की घोषणा रविवार को की जायेगी. प्रतियोगिता के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण ने बताया कि शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, सामूहिक लोकनृत्य, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, तबला वादन, चित्रकला, लोक गायन, सुगम संगीत, एकांकी, नाटक व सामूहिक गायन समेत 14 विद्याओं के 100 कलाकार प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं.
इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता रामविलास पासवान व संचालन राकेश रंजन ने किया. इस अवसर पर जन शिकायत पदाधिकारी उदय कुमार, समाजसेवी शिवराम डालमिया, शिववचन सिंह, वरीय साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, कामेश्वर पाठक, राजन सिजुआर, श्रीकांत तिवारी आदि गण्यमान्य लोग मौजूद थे.