गया: महिला सशक्तीकरण व समाज में बढ़ती आधी आबादी की भागीदारी के मद्देनजर डाक विभाग ने नया प्रयोग शुरू किया है. बुधवार को गया शहर की एपी कॉलोनी के प्रणवानंद पथ स्थित प्रमंडलीय डाकघर में मगध क्षेत्र के पहले महिला डाकघर का शुभारंभ किया गया.
इसका उद्घाटन मुख्य डाक महा अध्यक्ष ब्रिगेडियर जी भुइंया ने किया. उद्घाटन समारोह में ब्रिगेडियर भुइंया ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा बचत करती हैं. पिछले कुछ वर्षो में बचत की इस प्रवृत्ति में इजाफा हुआ है. महिला खातेधारियों की संख्या भी बढ़ रही है. इसके मद्देनजर विभाग ने आधी आबादी के लिए नयी पहल की है. इससे महिलाओं को काफी सहूलियत मिलेगी.
वे अपनी आय बढ़ाने से लेकर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगी. उन्होंने कहा कि यह प्रयोग सार्थक रहा, तो अन्य बड़े शहरों में भी महिला डाकघर खुलेंगे.
इस महिला डाकघर में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी. महिलाओं से महिलाओं को बातें करने, उन्हें कामकाज बताने, पॉलिसी या फिर बचत के तौर-तरीके बताने, समझने में दिक्कत नहीं होगी. इस डाकघर में फिलहाल चार महिला कर्मचारियों की पोस्टिंग है. चार काउंटर बनाये गये हैं. इन काउंटरों पर डाक टिकटों की बिक्री, राष्ट्रीय बचत पत्र की बिक्री, आवर्ति व सावधि जमा, बचत व चालू खाते, मनीऑर्डर, पार्सल व स्पीड पोस्ट समेत अन्य सभी सुविधाएं होंगी. महिला डाकघर में सब पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात रिमझिम का कहना है कि महिलाओं के बीच पहुंच बनाना व उनके साथ डीलिंग करना, सुखद अहसास होगा.
यह महिलाओं के लिए अनोखी सेवा है. यहां आने वाली महिलाएं ठगी या अन्य किसी धोखाधड़ी की आशंका से निश्चिंत रहेंगी, ऐसा विश्वास है. बतौर पोस्टल असिस्टेंट पार्वती कुमारी ने कहा कि आधी आबादी के लिए यह पहल मील का पत्थर साबित होगी. इसका बेहतर रिस्पांस मिले, इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य सेवाओं को सुदृढ़ करना होगा. पर्सनेल असिस्टेंट लक्ष्मी राज ने बताया कि केंद्र सरकार ने महिला डाकघर की व्यवस्था कर महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उज्ज्वल प्रयास किया है.