सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्चप्रतिनिध, शेरघाटीशुक्रवार को द्वितीय चरण के तहत होनेवाले चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर शहर में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. प्रशासनिक स्तर पर यहां के सभी बूथों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.कलस्टर सेंटर पहुंचे मतदानकर्मीशेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 12 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में 247689 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग प्रतिनिध, शेरघाटीशुक्रवार को विधानसभा के द्वितीय चरण के तहत होनेवाले मतदान के लिए गुरुवार को शेरघाटी के एसएमएसजी कॉलेज में बने डिस्पैच सेंटर से सभी मतदानकर्मी अपने-अपने पोलिंग दल के साथ सेक्टर के लिए रवाना हो गये. एसडीओ ज्योति कुमार ने बताया कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में 265 मतदान केंद्रों के लिए बने 18 कलस्टर सेंटर पर चुनावी सामग्री के साथ मदानकर्मियों को भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी नौ आदर्श मतदान केंद्रों पर प्राथमिक उपचार सामाग्री के साथ स्वास्थ्यकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल में भी आपात सेवा के लिए स्वास्थ्यकर्मी मुस्तैद रहेंगे. मतदान के दौरान कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. इधर, एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि मतदान में व्यवधान डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि यहां सीआरपीएफ की 20 कंपनी को चुनाव में लगाया गया है. बीएसएफ के जवान के अलावा गृह रक्षा वाहिनी दल भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहें है. इनके लिए 247689 मतदाता अपना मत डालेंगे.
सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च
सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्चप्रतिनिध, शेरघाटीशुक्रवार को द्वितीय चरण के तहत होनेवाले चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर शहर में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. प्रशासनिक स्तर पर यहां के सभी बूथों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बीडीओ अजय कुमार ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement