गया: शहर के नूतन नगर के जयप्रकाश नगर मुहल्ले के मंदिर परिसर में रविवार को मानव उत्थान समिति और परशुराम परिवार की ओर से परशुराम जयंती मनायी गयी.
इसमें युवा जदयू महानगर इकाई के अध्यक्ष चंदन कुमार यादव, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, भोला यादव, अमित कुमार सिंह, रचित कुमार, रवींद्र कुमार, अश्विनी शर्मा, सनोज कुमार, राम विजय शर्मा व अभिषेक कुमार शामिल हुए. अध्यक्ष चंदन कुमार यादव ने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि सशक्त और ऊर्जावान समाज का निर्माण हो सके.
उन्होंने युवाओं को धार्मिक कार्यो में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीवन में कर्म और धर्म दोनों ही जरूरी है. युवा अगर अपने धर्म को समङोंगे, तो उनके कर्म स्वयं सुधर जायेंगे. मानव उत्थान समिति के आचार्य सत्येंद्र जी शर्मा, अयोध्या के नरेंद्र शर्मा, समिति के अध्यक्ष बैजू बाबू, सचिव सुधीर शर्मा, प्रो जितेंद्र शर्मा, चुन्नू जी, मुरारी कुमार हिमांशु समेत कई अन्य कई लोग शामिल हुए.