गया: शहर के सिकड़िया मोड़ स्थित जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा में गुरुवार को फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने फैशन का जलवा बिखेरा.
नृत्य शिक्षक शेखर के मार्गदर्शन व निर्देशन में फैशन शो दो वर्गों में संपन्न हुआ. पहले वर्ग में एलकेजी व यूकेजी के बच्चों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, जिसमें अनुप्रिया व शिवम की जोड़ी विजेता, लावण्या व पीयूष मोहन की जोड़ी उपविजेता रही. दूसरे वर्ग में प्रथम से तृतीय कक्षा के बच्चों के बीच हुए मुकाबले में चांदनी व अर्पित राज की जोड़ी विजेता, जबकि तृप्ति व आदित्य राज की जोड़ी उपविजेता रही.
इस मौके पर प्राचार्या विभा प्रसाद ने सभी बच्चों की प्रशंसा की. विद्यालय के निदेशक इंजीनियर केडी प्रसाद ने भी छोट-छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुति व स्वतंत्रता दिवस पर हसरत मोहानी ऑडीटोरियम में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों की सराहना की. उन्होंने डीएम द्वारा दिये गये प्रशस्ति-पत्रों का भी वितरण किया. श्री प्रसाद ने कहा कि बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य प्रतियोगिताें में भाग लेना चाहिए. इससे उनका संकोच दूर हो सकेगा और आत्मविश्वास भी बढ़ सकेगा. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.