गया: जिले के नवप्रोन्नत स्नातक कला व विज्ञान शिक्षकों का नये सिरे से 21, 22 व 23 अक्तूबर को स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सूचना जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि स्कूल चयन में विकलांगों को पहली प्राथमिकता दी जायेगी.
इसके बाद महिला, एक वर्ष के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले व स्नातक शिक्षक के रिक्त पदों वाले स्कूलों में मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान पर पदस्थापित शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी.प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक अजय कुमार चौधरी के आदेशानुसार जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जिले के नवप्रोन्नत स्नातक कला व विज्ञान शिक्षकों के लिए एक सूचना जारी की है.
सूचना के मुताबिक 21 अक्तूबर को विज्ञान स्नातक (क्रमांक 1 से 213) व 22-23 अक्तूबर को स्नातक कला के शिक्षकों (क्रमांक 1 से 525) को स्कूल आवंटित किये जायेंगे. स्नातक कला शिक्षकों में पहले दिन यानी 22 अक्तूबर को विकलांग, महिला व एक साल के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को बुलाया गया है. अन्य शिक्षक को 23 अक्तूबर को बुलाया गया है, ताकि उनके इच्छानुसार स्कूल आवंटित किया जा सके. गौरतलब है कि जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा गत वर्ष नवंबर माह में शिक्षकों को मैट्रिक प्रशिक्षित से स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी थी. साथ ही प्रोन्नत शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में पोस्टिंग की गयी थी.
बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव व अन्य कई पीड़ित शिक्षकों ने प्रोन्नति व पदस्थापना में अनियमितता बरते जाने की शिकायत विभाग के वरीय अधिकारियों से की थी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय चौधरी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक बुला कर शिकायतों को दूर कर नये सिरे से पदस्थापन करने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में उक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.