गया: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ ने पितृपक्ष मेला के दौरान बेहतर सुविधा मुहैया कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है. मंगलवार को फल्गु नदी के पश्चिमी तट पर स्थित शंकराचार्य पार्क में महासंघ के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर अपनी मांग रखी. महासंघ के अध्यक्ष डाॅ महेश लाल गायब ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सफाई, पानी, सुरक्षा व रोशनी के बेहतर इंतजाम मुहैया कराने की मांग की गयी.
उन्होंने यात्रियों के आवागमन के लिए चांद चौरा से विष्णुपद व बंगाली आश्रम से विष्णु पद तक इ रिक्शा चलाने की व्यवस्था कराने को कहा .उन्होंने बताया कि महासंघ की स्थापना का उद्देश्य गया के तमाम वेदियों व तीर्थस्थलों की स्थिति पर नजर रखना है. गया में पुरोहित महासंघ की यह 17 वीं शाखा है. प्रेस वार्ता में महासंघ के अपाध्यक्ष ऋषिकेश गुर्दा, ओंकार बारिक, गोविंद लाल गुप्त ,विनय लाल धोकड़ी, महामंत्री राम कुमार बारिक, मंत्री गोपेश बारिक, कोषाध्यक्ष राजन लाल पाठक व उप कोषाध्यक्ष कमल लाल बारिक समेत अन्य मौजूद थे.