Advertisement
पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठे डीएम
27 सितंबर से 12 अक्तूबर तक गया में पितृपक्ष मेला स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश गया : 27 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले के दौरान पिंडदानियों को बेहतर सुविधा देने का जिला प्रशासन ने दावा किया है. तैयारी में जुटे पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार पिछले कई वर्षो की तुलना […]
27 सितंबर से 12 अक्तूबर तक गया में पितृपक्ष मेला
स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश
गया : 27 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले के दौरान पिंडदानियों को बेहतर सुविधा देने का जिला प्रशासन ने दावा किया है. तैयारी में जुटे पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार पिछले कई वर्षो की तुलना में बेहतर सुविधा दी जायेगी.
शुक्रवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने लगभग सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक रखी थी.इसमें मेयर सोनी कुमारी, एसएसपी मनु महाराज, डीडीसी संजीव कुमार व नगर आयुक्त विजय कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने सभी विभागों की तैयारियों की रिपोर्ट देखी और उसमें जरूरी सुधार के सुझाव भी दिये. डीएम ने डीएम ने मेले के दौरान पानी, बिजली व साफ-सफाई को हर हाल में बेहतर रखने को कहा.
16 अगस्त से शुरू होगी तालाबों की साफ-सफाई : शहर के सभी सड़कों, नालियों व तालाबों की साफ-सफाई 16 अगस्तसे ही शुरू हो जायेगी. डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने को कहा.
साथ ही, मेला शुरू होने से पहले सफाई के अलावा रोशनी व पानी के भी बेहतर इंतजाम कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत जल्द करा ली जाये और जहां जरूरत पड़े वहां नयी लाइट लगा दी जाये. निगम हर साल की तरह इस बार भी पितृपक्ष के दौरान दो पालियों में सफाई करायेगा.
शहर की मुख्य जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : मेले में आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए और भी बेहतर इंतजाम किये जायेंगे. बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था कि शहर के मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
मेले के दौरान 24 घंटे कॉल सेंटर भी काम करेंगे, जहां लोग अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे. इसके अलावा पितृपक्ष मेले के वेबसाइट पर भी शहर से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध होंगी.
पितृपक्ष के दौरान मेला क्षेत्र में 12 से अधिक स्थानों पर मोबाइल चाजिर्ग स्टेशन बनाये जायेंगे. इंडिया पावर इसके लिए काम करेगी. यहां लोग अपने मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज कर सकेंगे.
बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र में 33 केवीए की मरम्मत हो गयी है, सोमवार से सर्विस वायर व ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत शुरू कर दी जायेगी. इसके साथ ही पितृपक्ष मेले के दौरान इंडिया पावर दो गाड़ियों पर चार ट्रांसफॉर्मर हमेशा उपलब्ध रखेगा, ताकि जहां भी जरूरत पड़े ट्रांसफॉर्मर बदला जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement