11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन रैली : नौ को गया आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी, तैयारी पूरी

बोधगया : आगामी नौ अगस्त को महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी द्वारा गया शहर स्थित गांधी मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित किये जाने के आसार हैं. परिवर्तन रैली में जुटनेवाले जनसमूह से कुछ कहने से पहले प्रधानमंत्री बुद्ध को नमन कर शांति का अहसास करना […]

बोधगया : आगामी नौ अगस्त को महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी द्वारा गया शहर स्थित गांधी मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित किये जाने के आसार हैं.
परिवर्तन रैली में जुटनेवाले जनसमूह से कुछ कहने से पहले प्रधानमंत्री बुद्ध को नमन कर शांति का अहसास करना चाहते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन इसके लिए गया एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक आने से पहले पीएम के हेलीकॉप्टर को कालचक्र मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार की दोपहर कालचक्र मैदान का जायजा लिया. हेलीपैड बनाने के लिए संबंधित इंजीनियरों से रायशुमारी भी की गयी. कालचक्र मैदान का नक्शा तैयार कर हेलीपैड बनाने पर विमर्श किया गया. सुरक्षा से जुड़ी पहलुओं पर भी मंथन हुआ.
कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम को गया एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा कालचक्र मैदान तक ले जाया जायेगा. इसके बाद वह कार से महाबोधि मंदिर तक जायेंगे. मंदिर में दर्शन-पूजा के बाद वापस हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट आयेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से गांधी मैदान पहुंचेंगे. उल्लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 31 मई, 2003 को महाबोधि मंदिर तक पहुंचने के लिए गया एयरपोर्ट से कालचक्र मैदान तक हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया था.
हालांकि, इसके बाद 15 फरवरी, 2008 को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील को गया एयरपोर्ट से महाबोधि मंदिर तक सड़क मार्ग से ही ले जाया गया था. मंदिर में पूजा-दर्शन के बाद वह मगध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम ‘तरंग’ में शामिल हुई थीं. मगध विश्वविद्यालय से वापस उन्हें सड़क मार्ग से एयरपोर्ट तक लाया गया था.
एसपीजी करेगा फाइनल. पीएम को महाबोधि मंदिर तक ले जाने के लिए एयरपोर्ट से कालचक्र मैदान तक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने का अंतिम फैसला एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के जिम्मे है.
डीएम ने बताया कि पीएम के हेलीकॉप्टर के साथ दो हेलीकॉप्टर और रहेंगे. एक साथ तीन हेलीकॉप्टरों को कालचक्र मैदान में कैसे उतारा जायेगा, इस पर भी विमर्श किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैदान के आसपास ऊंची इमारतें व मोबाइल कंपनियों के टावर बन चुके हैं. इस कारण संभवत: हेलीकॉप्टरों के आने-जाने में परेशानी हो सकती है.
एसपीजी के मंतव्य के अनुसार आगे की तैयारी की जायेगी. पीएम के बोधगया आगमन को लेकर एसएसपी मनु महाराज ने डीएसपी सतीश कुमार व बोधगया के इंस्पेक्टर नरेश कुमार को तैयारी में जुट जाने का निर्देश दे दिया है. बोधगया की स्कैनिंग शुरू कर दी गयी है और सुरक्षा से जुड़ीं सभी पहलुओं को चौकस किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें