गया :नौ अगस्त को यहां गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर गया जंकशन पर सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता करने के लिए रेल आइजी अमित कुमार ने सोमवार को यहां पहुंच कर ऑफिसर गेस्ट हाउस में जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि मगध क्षेत्र का अधिकांश इलाका ट्रेन से कनेक्टेड है. बहुत सारे लोग ट्रेन को रैली में जाने के लिए व लौटने के लिए इस्तेमाल करेंगे. इसलिए रेलवे परिसर व रेलवे यात्र दोनों सुरक्षित हो, इसका उपाय करना होगा. भीड़ पर नियंत्रण के लिए आने-जाने वालों के लिए अंदर- बाहर व फूट ओवर ब्रिज पर जाने वालों पर नजर रखने के लिए जवानों की तैनाती होगी.
आशंका है कि असामाजिक तत्व रेलवे रूट के जरिये गया में प्रवेश कर सकते हैं. इसे रेल पुलिस ने गंभीरता से लिया है. रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित होटलों व रेस्टोरेंटो की जांच शुरू की जायेगी. साथ ही रेलवे स्टेशन के पास जो लोग फुटपाथी दुकान लगाते हैं, उनकी भी सूची बना कर सत्यापन किया जायेगा.
आठ सौ पदाधिकारी व जवान की होगी तैनाती : पुलिस पदाधिकारी व जवान रेलवे के दूसरे जोन से भी लाये जायेंगे. गया जंकशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कटिहार, जमालपुर व पटना से रेल पदाधिकारी व जवान बुलाये जायेंगे. करीब आठ सौ पदाधिकारी व जवान तैनात किये जायेंगे. आरपीएफ के जवान भी रहेंगे.
सीसीटीवी लगाने का निर्देश : रेल आइजी ने कहा कि गया जंकशन पर सीसीटीवी नहीं है, जबकि, बिहार के अनेक प्रमुख स्टेशनों पर यह इंतजाम है. रैली के दौरान छह से नौ तक सीसीटीवी कैमरे के लिए रेल आइजी ने रेलवे प्रशासन को सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा ही सीसीटीवी मुहैया कराया जाना है, क्योंकि परिसर उनका ही है. नौ तक सीसीटीवी कैमरे को सर्विलांस पर रखा जाये, इसकी व्यवस्था होगी.
पार्किग में गाड़ी नहीं लगेगी, बाहर पार्क किये जायेंगे वाहन : रैली के दौरान लोगों के लिए पर्याप्त जगह रहे, यह सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए पार्किग में गाड़ी नहीं लगायी जायेगी.बाहर गाड़ी खड़ी करनी पड़ेगी, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो.