गया: गया कॉलेज में बुधवार को शिक्षक संघ के चुनाव में डॉ राम विलास सिंह सचिव चयनित किये गये. डॉ सिंह को 71 वोट मिले. इनके प्रतिद्वंद्वी डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह को 39 वोट से संतोष करना पड़ा.
चुनाव में डॉ संजय कुमार व अशोक कुमार सिंह को संयुक्त सचिव व डॉ राम कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गये. डॉ राजेश कुमार सिन्हा को वेलफेयर फंड सचिव व डॉ ब्रज भूषण प्रसाद सिंह को ऑडिटर का पद हासिल हुआ.
शिक्षक संघ में 14 सदस्यीय कमेटी में डॉ आरपीएस चौहान, डॉ शशि रंजन रस्तोगी, डॉ किशोर कुमार, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ अश्विनी कुमार, डॉ मोहम्मद एहतेशान खान, डॉ सोनू अनुपूर्णा, डॉ अरविंद कुमार सुनील, डॉ आरवीके चारन, डॉ दीपक कुमार, डॉ गिरीश प्रसाद, डॉ जय कुमार प्रसाद, डॉ आनंद प्रकाश व अशोक कुमार को रखा गया है.