बोधगया: गया एयरपोर्ट से हज यात्रियों का अंतिम जत्था बुधवार को मक्का के लए रवाना होगा. बुधवार को 10 बजे पहली व 1:15 बजे दूसरी उड़ान से सूबे के 220 यात्री मक्का के लिए रवाना होंगे. पिछले 15 सितंबर से मंगलवार (आठ अक्तूबर) तक सूबे के कुल 5974 यात्री मक्का जा चुके हैं. अब 26 अक्तूबर से हज करने के बाद यात्री वापस लौटने लगेंगे. यह सिलसिला 19 नवंबर तक चलेगा. हर दिन दो उड़ानों से हाजी गया एयरपोर्ट पर आयेंगे व अपने-अपने गंतव्य को चले जायेंगे.
हज यात्रियों की सेवा में जुटे रजाकार मोहिसी करीमी ने बताया कि बुधवार को आखिरी फ्लाइट से जानेवाले यात्रियों की संख्या के बाद ही कुल संख्या का पता चल पायेगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सेवा में 100 से अधिक रजाकार लगे थे. इनमें रजाकार नइम कादरी, अब्दुल मल्लिक करीमी, सोना खां आदी सहित अन्य का काफी योगदान रहा.
इसके साथ ही एयर इंडिया के कर्मचारी मोहम्मद आफताब व मोहम्मद अब्दुल ने भी यात्रियों को विमान में बैठाने में काफी सहयोग किया. उन्होंने बताया कि बांबे मरकन्टाइल को-ऑपरेटिव बैंक, मुंबई के कर्मचारी सफीउद्दीन ए शेख, एजाज अहमद, मोहम्मद इदरीश, रमजान ए शेख, आशिफ ए शेख व वसीर ए शेख ने मुद्रा विनिमय में सहयोग किया. सुरक्षा के लिए बोधगया व मगध मेडिकल थाने की पुलिस भी हमेशा तत्पर रही. उन्होंने गया जिला प्रशासन व हवाई अड्डा प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.