बांकेबाजार/इमामगंज. बांकेबाजार थाने में बुधवार को थानाध्यक्ष साजिद हुसैन की अध्यक्षता में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार व सीओ अमर कुमार चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि व गण्यमान्य लोग मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने ईद को शांति व सौहार्द के वातावरण में मनाने की अपील की.
इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि कोई भी पर्व-त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ ही मनाना जाना चाहिए. अगर ईद में असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलायी गयी, तो चिह्न्ति कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुखिया रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, जिला पार्षद तपेश्वर मांझी, मथुरा पासवान, वसंत नारायण सिंह, लडन खां व शहरयार खां आदि मौजूद थे.
उधर, कोठी थाना परिसर में भी इमामगंज बीडीओ की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें ईद के महत्व व इसे मनाने के तरीके पर विस्तार से चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने मैथिलीशरण गुप्त द्वारा लिखित मनुष्यता नामक कविता का पाठ किया. बैठक के बाद हथियारों का भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें कुल 15 लाइसेंसधारी उपस्थित हुए. बचे हुए हथियारों का सत्यापन अब 22 जुलाई को किया जायेगा. बैठक में प्रखंड प्रमुख फसीह अहमद, उपेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र पासवान, अजरुन अग्रवाल, भीम साव, सिकंदर खां, एहसान खां, अख्तर खां, फखरेआलम खां, जुगनू खां व अन्य मौजूद थे.