गया: चंदौती स्थित बाजार समिति के परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. बेलागंज के विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि साजिश के तहत लालू प्रसाद को फंसाया गया है. गरीब-गुरबों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक बुलंद करनेवाले मसीहा को जेल में बंद कर दिया. इस साजिश का परदाफाश करेंगे. इसका जवाब 2014 के लोकसभा के चुनाव में देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट व संगठित होने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है. विरोधियों की ताकतों को अपने वोट के दम पर कुचल देना है.
उन्होंने कहा कि 20 से 30 अक्तूबर तक जिले के गया शहर, बेलागंज, शेरघाटी, गुरुआ, इमामगंज, टिकारी, अतरी, वजीरगंज, बाराचट्टी व बोधगया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन करें. सभी कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय देकर राजद सुप्रीमो की ताकत को बुलंद करें. राजद के जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को बतायेंगे कि उनके नेता लालू प्रसाद को विपक्षियों ने अपनी रोटी सेंकने के लिए जेल में बंद करा दिया.
लेकिन, विरोधियों को इसका अहसास नहीं है कि लालू प्रसाद के जेल जाने से उनकी पार्टी में और मजबूती आयी है. हर स्तर के नेता एकजुट हुए हैं. 20 से 30 अक्तूबर तक विधानसभा क्षेत्रवार सम्मेलन किया जायेगा. पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि राजद कार्यकर्ता चट्टान की तरह एकजुट व मजबूत हैं. वे विरोधियों को लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत का अहसास करायेंगे.
इस बैठक को पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु, पूर्व विधायक शिववचन यादव, पूर्व विधायक विजय मांझी, पूर्व विधायक समता मांझी, पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी, जिला पार्षद सदस्य डॉ मुकेश कुमार यादव उर्फ कृष्णा यादव, कपिल यादव, मुंद्रिका प्रसाद नायक, पंकज सिंह, अमरेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, लेखराज यादव, केडी यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर राजद नेता मधु महतो, आकाश पासवान उर्फ भंटा पासवान, सरस्वती देवी, उज्जैर खान, विजय मेहता, नागेंद्र यादव, विजय यादव, मो आसिर, इलियास हुसैन, कृष्णा चौधरी, राजेश चौधरी, मो नेजाम, राजेंद्र प्रसाद, अजरुन यादव, राम कुमार यादव, विजय सिंह यादव, मनोज कुमार भारती, ममता देवी, मो शाहनवाज, चांद अंसारी, अशोक आजाद, सिद्धेश्वर प्रसाद आजाद, अमित यादव, ब्रह्नानंद पासवान, वसीम अकरम, राजदेव सिंह चंद्रवंशी, लखन भगत, नाहिद अख्तर सहित बड़ी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे.