गया: राजेंद्र टावर की मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है. शनिवार को नगर निगम ने मजदूर लगा कर काम शुरू करवा दिया है. नगर आयुक्त दया शंकर बहादुर ने बताया कि विभागीय स्तर पर मरम्मत का काम कराया जा रहा है.
टावर में उग आये पीपल के पेड़ों को काटने के साथ-साथ टूटे जगहों की मरम्मत करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि टावर पर लगी लाइटों को भी ठीक कराया जायेगा. नगर आयुक्त ने कहा कि राजेंद्र टावर शहर की पहचान है. इसलिए टावर को संरक्षित रखना नगर सरकार का फर्ज है. उन्होंने कहा कि इससे पहले दो अक्तूबर को टावर पर विज्ञापन लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश निकाल दिया गया है.
एपी कॉलोनी में फिर पानी की किल्लत, गया. एपी कॉलोनी के निवासियों को एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों से इलाके में वाटर सप्लाइ बंद है. जल संघर्ष समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि लंबे समय से पानी की आपूर्ति बंद होने की वजह से इलाके में फिर से पुरानी स्थिति बन गयी है. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. श्री सिंह ने बताया कि पदाधिकारियों से भी शिकायत की गयी है, लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हुई है.