17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवाज बुलंद करेंगे शिक्षक

गया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी मंडप में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 25 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षकों का जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा भी की गयी. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर […]

गया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी मंडप में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 25 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षकों का जिला सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा भी की गयी.

बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गयी. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया गया. बैठक में बेलागंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बागो बिगहा के शिक्षक उपेंद्र नारायण के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया.

साथ ही चंदा कर उनके आश्रितों को सहायतार्थ 51 हजार रुपये दिये गये. भविष्य में किसी शिक्षक के निधन पर एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षकों ने कहा कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् ने प्रशिक्षण कराने के लिए उनसे पांच-पांच सौ रुपये लिया था. बाद में वह प्रशिक्षण नहीं करा कर पैसे लौटा दिये गये. सात लाख रुपये की राशि 2007 से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पड़ी है, लेकिन अब तक शिक्षकों को लौटाया नहीं गया है. हालांकि, बाद में सभी शिक्षकों को अपने-अपने खर्च पर इग्नू से प्रशिक्षण दिलाया गया. इसी प्रकार नियोजित स्नातक व गैर-स्नातक शिक्षकों का मानदेय अलग-अलग है.

पर, अब तक नियोजित शिक्षकों के वरीयता का निर्धारण नहीं किया जा सका है. फलस्वरूप सभी शिक्षकों को एक समान मानदेय का भुगतान किया जा रहा है. इन समस्याओं के साथ-साथ दुर्गा पूजा से पहले सभी नियोजित शिक्षकों को मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर अनुरोध किया गया. बैठक में उपेंद्र प्रसाद वर्मा, डॉ मधू, मो इमतेयाज, कृष्णा पासवान, सत्येंद्र कुमार, मिथलेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, हेमराज कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें