गया: मुख्यमंत्री की सेवा यात्र के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को अनावश्यक रूप से खर्च करने के विरोध में राष्ट्रीय समता पार्टी (रासपा) के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इसका नेतृत्व प्रदेश संगठन सचिव विनय कुशवाहा ने किया.
श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन के सात साल गुजर गये, लेकिन किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों की स्थिति काफी बदतर है.
बिजली, पीने का पानी, सिंचाई व्यवस्था, समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सेवा यात्र के नाम पर मुख्यमंत्री केवल पिकनिक मनाते हैं. पुतला दहन में राजीव कुमार निराला, विनय सिंह मौर्य, उदय कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, रवि केसरी, राकेश गुप्ता, रामकृत यादव, राजू यादव, मुकेश कुमार, विकास कुमार सिन्हा, अजय ठाकुर, जय प्रकाश वर्मा, राहुल कुमार, रोहित कुमार, निशांत यादव आदि मौजूद थे.