19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिग होम में तोड़फोड़

गया: इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की हुई मौत के विरोध में मंगलवार को शहर में चांद-चौरा मुहल्ला स्थित मेडकेयर हॉस्पिटल में परिजनों ने जम कर हंगामा किया. गुस्साये लोगों ने क्लिनिक में तोड़-फोड़ भी की. इस दौरान परिजनों ने रामसागर तालाब-नयी सड़क की ओर से चांद-चौरा आनेवाली मुख्य मार्ग को हॉस्पिटल के सामने […]

गया: इलाज में लापरवाही के कारण मरीज की हुई मौत के विरोध में मंगलवार को शहर में चांद-चौरा मुहल्ला स्थित मेडकेयर हॉस्पिटल में परिजनों ने जम कर हंगामा किया. गुस्साये लोगों ने क्लिनिक में तोड़-फोड़ भी की. इस दौरान परिजनों ने रामसागर तालाब-नयी सड़क की ओर से चांद-चौरा आनेवाली मुख्य मार्ग को हॉस्पिटल के सामने बाधित कर दिया.

इसकी जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, एसआइ लाल मुनि दूबे, रामपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार सहित पितृपक्ष मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारी भी वहां पहुंचे और उग्र परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. परिजन दोषी डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर मांग कर रहे थे. काफी समझाने के बाद उग्र परिजन शांत हुए.

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चांद-चौरा मुहल्ले में रहनेवाले भैरो राउत की विवाहिता बेटी सरिता देवी की मौत इलाज के दौरान पटना स्थित एक निजी नर्सिग होम में हो गयी. इसके पूर्व सरिता का इलाज गया मेडकेयर हॉस्पिटल में किया गया था.

डॉक्टरों द्वारा परिजनों को बताया गया कि मेडकेयर हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के कारण सरिता की मौत हो गयी. इस घटना से गुस्साये सरिता के परिजनों ने मंगलवार को मेडकेयर हॉस्पिटल में शव के साथ जम कर हंगामा किया. परिजनों के साथ आये लोगों ने हॉस्पिटल में तोड़-फोड़ भी की. सरिता की मौत को लेकर मृतका के भाई रवींद्र पटेल ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें