गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय सेवा यात्र के दौरान गुरुवार को भूरहा व दुब्बा गये थे.
भूरहा दौरे के समय उन्होंने दुब्बा गढ़ के संरक्षण व मूर्तियों को संग्रहित करने के लिए एक संग्रहालय बनाने की बात कही थी.
गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने शुक्रवार की शाम इसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार से जानना चाहा कि सीएम ने क्या उन्हें कोई आदेश दिया है. इस पर श्री कुमार ने बताया कि वह दुब्बा व भूरहा जा रहे हैं.
कार्यपालक अभियंता ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि दुब्बा में जो गढ़ है, उसकी घेराबंदी के लिए मापी लेने व स्कूल में सीढ़ी बनाने तथा मूर्तियों के संरक्षण के लिए एक छोटा कमरा व एक बड़ा हाल बनवाने का आदेश मिला है. इसके निर्माण के लिए वह मापी लेने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने के बाद स्टीमेट बनाया जायेगा.