गया: विष्णुपद थाने के नारायण चुआं मुहल्ले के रहनेवाले शिक्षक विनोद कुमार सिंह के बेटे सत्यम कुमार द्वारा अपने दो दोस्तों के साथ खुद की अपहरण की साजिश रच कर परिजनों से पांच लाख रुपया एठने की योजना बनाने के मामले में दारोगा सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दारोगा श्री सिंह ने बताया कि सत्यम व उसके दोस्त रंजन कुमार व (जदयू नेता अरुण कुमार व जिला पार्षद तनुजा का बेटा) अंकित राज के विरुद्ध अपहरण की साजिश रचने व फिरौती के रूप में रुपये वसूलने की कोशिश कर परिजनों के साथ धोखाधड़ी करने और फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सिम कार्ड लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. तीनों किशोरों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड होम भेज दिया गया.
गौरतलब है कि सत्यम ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर खुद की अपहरण की साजिश रची थी. शनिवार की रात सत्यम के पिता ने विष्णुपद थाने में अपहरण की शिकायत की, तो पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने रविवार को सत्यम को बुनियादगंज थाने के खिदरपुरा के पास स्थित एसपी ब्रिक्स भट्टा के पास से बरामद किया. इसी दौरान पुलिस ने उसके दोनों दोस्तों को भी गिरफ्तार किया था.