Advertisement
जिला जज के घर के सामने लैब से 1.65 लाख की चोरी
गया : जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास के पास एक मकान में चलाये जा रहे डॉ लाल पैथोलॉजी लैब से चोरों ने गुरुवार की देर रात 1.65 लाख रुपये की चोरी कर ली. साथ ही, अलमारी व कमरे में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के वक्त लैब के दो स्टाफ सोये हुए […]
गया : जिला व सत्र न्यायाधीश के आवास के पास एक मकान में चलाये जा रहे डॉ लाल पैथोलॉजी लैब से चोरों ने गुरुवार की देर रात 1.65 लाख रुपये की चोरी कर ली. साथ ही, अलमारी व कमरे में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के वक्त लैब के दो स्टाफ सोये हुए थे. लेकिन, उन्हें चोरों की भनक नहीं मिली. देर रात संदीप नामक स्टाफ शौच करने के लिए उठा, तो लैब में चोरी का पता चला.
रात में ही स्टाफ संदीप ने घटना की जानकारी मनोज कुमार व मगध कॉलोनी के रोड नंबर तीन में रहनेवाले रिश्तेदार पंकज कुमार को दी. सूचना पर देर रात में ही रामपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने पूछताछ कि तो पंकज ने लैब में कई माह पहले काम करनेवाले दो युवकों पर चोरी की आशंका जाहिर की. इस मामले को लेकर लैब के मालिक मनोज कुमार ने रामपुर थाने में सिविल लाइंस थाने के नगमतिया कॉलोनी के रोड नंबर-आठ स्थित दानिश मंजिल के रहनेवाले हरीश खान व उसके साथियों के विरुद्ध चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी.
चोरी के आरोप में हरीश को निकाला था नौकरी से: लैब से जुड़े पंकज ने बताया कि जिस तरीके से चोरी की गयी है, उससे स्पष्ट है कि इसके पीछे किसी परिचित का ही हाथ है. क्योंकि, चोरों ने उन्हीं स्थानों पर धावा बोला, जहां रुपये रखे थे.
चोरों ने किसी अन्य कमरों के ताले नहीं तोड़े हैं. उन्होंने हरीश नामक युवक पर चोरी की आशंका जतायी. साथ ही, कहा कि हरीश उनके लैब में काम करता था. वह लैब में ही छोटी-छोटी चोरियां कर लेता था. इसी गलत आचरण को देखते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके बाद भी हरीश लैब आता-जाता था. स्टाफ द्वारा मना करने के बाद भी वह उनकी अनुपस्थिति में भी लैब में आता था. इसके लिए कई बार हरीश को डांटा भी गया था. इसके बावजूद उसकी आदत नहीं छूटी थी. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले भी हरीश लैब में आया था और तालों की चाबियों को उठा कर देख रहा था. स्टाफ द्वारा मना करने पर वह चुपचाप लैब से निकल गया.
थाने से ही आरोपित को किया रिहा
पुलिस ने रातों-रात कई इलाके में छापेमारी कर चोरी के नामजद आरोपित हरीश को गिरफ्तार किया. लेकिन, कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद उसे थाने से ही जमानत दे दी गयी. अब सवाल है कि थाने से किस परिस्थिति में चोरी के नामजद आरोपित को रिहा किया गया? जबकि, शहर में आये दिन गचोरी व लूट की घटनाएं हो रही हैं. एसएसपी आवास से मोटरसाइकिल की चोरी हो जा रही है. यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement