इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी अंचल निरीक्षक कृष्णा चौधरी व राजस्व कर्मचारी रामप्रवेश वर्मा समेत पुलिस बल तैनात थे. उल्लेखनीय है कि मानपुर अंचल कार्यालय द्वारा फल्गु नदी के पूर्वी तट पर सलेमपुर के सीताकुंड से अलीपुर तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसमें अब तक 122 मकान, अर्धनिर्मित मकान, खटाल व चहारदीवारी को तोड़ा जा चुका है. इस दौरान कई बार प्रशासन को बल भी प्रयोग करना पड़ा है. सीओ के अनुसार, मानपुर में नदी के किनारे 334 मकानों को तोड़ा जाना है.
तोड़े गये तीन मकान व दो खटाल
मानपुर: उत्तरी लखीबाग मुहल्ले में गुरुवार को फल्गु नदी के पूर्वी किनारे से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन नदी में अचानक पानी आने से अभियान को रोक दिया गया. इससे पहले प्रशासन की टीम ने तीन अर्धनिर्मित मकानों व दो खटालों को तोड़ दिया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. महिला सिपाही व […]
मानपुर: उत्तरी लखीबाग मुहल्ले में गुरुवार को फल्गु नदी के पूर्वी किनारे से अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन नदी में अचानक पानी आने से अभियान को रोक दिया गया. इससे पहले प्रशासन की टीम ने तीन अर्धनिर्मित मकानों व दो खटालों को तोड़ दिया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. महिला सिपाही व दमकल कर्मचारी भी मौजूद थे.
अतिक्रमण हटाने के दौरान मौजूद मानपुर सीओ राम विनय शर्मा व अन्य अधिकारियों से नदी की जमीन का अतिक्रमण किये कुछ लोगों ने दो दिन का समय मांगा, तो कुछ लोगों ने कहा कि वे लोग जल्द ही अपने-अपने मकान खाली कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement