13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक व छात्रों के बीच झड़प

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी मुहल्ले (बाल्टी फैक्टरी के पास) स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल में प्रबंधक व छात्रों के बीच उभरे विवाद का मामला थाने तक पहुंच गया है. दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकी औरंगाबाद […]

गया: कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी मुहल्ले (बाल्टी फैक्टरी के पास) स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल में प्रबंधक व छात्रों के बीच उभरे विवाद का मामला थाने तक पहुंच गया है.

दोनों पक्षों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोतवाली थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि पहली प्राथमिकी औरंगाबाद जिले के कृष्णा नगर थाने के अहरी निवासी राम मंगल सिंह की बेटी प्रभा शर्मा ने दर्ज करायी है. उसने बताया है कि वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पारा मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल की छात्र है. गुरुवार की दोपहर उसने कॉलेज के डायरेक्टर शिव शंकर आर्या से क्लास कराने की मांग की. इस पर शिव शंकर आर्या, शीला कुमारी सहित चंदन व विनय नामक शिक्षक ने गाली गलौज करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया. शिवशंकर आर्य ने स्केल व स्पिरिट लैंप से मारपीट की. इससे मेरे हाथ में जलने का दाग हो गया.

शोर गुल सुन कर उनके क्लास में पढ़नेवाले आयुष कुमार, आलोक कुमार, रमन कुमार, चंदन कुमार व संजीव कुमार बीच-बचाव करने आये, तो आरोपितों ने मिल कर उन्हें भी पीटा और जान से मारने की धमकी की धमकी दी. इधर, दूसरी तरफ शिव शंकर कुमार आर्य व शीला कुमारी ने भी पांच छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें नालंदा जिले के तेलहाड़ा थाने के सैदपुर निवासी अरुण प्रसाद के बेटे आयुष कुमार अकेला, औरंगाबाद के ओबरा थानांतर्गत बरौली गांव निवासी राम मूरत सिंह की बेटी प्रभा कुमारी, लखीसराय के वीरुपुर थानांतर्गत तालशर्मा गांव निवासी चंद्रशेखर प्रसाद के बेटे आलोक कुमार, सहरसा जिले के सौर बाजार के धनचुआ मिठाई निवासी सोनाली पासवान के बेटे चंदन कुमार व झारखंड के बरही गांव निवासी सुरेश शाह के बेटे रंजीत कुमार को आरोपित बनाया गया है. इसमें छात्रों पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी व छात्रओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है

गाली-गलौज करते हुए कर्मचारी अजय कुमार के पास से मोबाइल भी छीनने का आरोप है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें