13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फुट का होगा रावण

गया: हर साल विजयादशमी की शाम होने वाला रावण वध इस बार पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक होगा. दशहरा कमेटी इस बार आयोजन में बिजली उपकरणों के प्रयोग की तैयारी कर रहा है. फिलहाल गांधी मंडप में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले बनाये जा रहे हैं. एक महीने पहले से शुरू हुआ निर्माण कार्य […]

गया: हर साल विजयादशमी की शाम होने वाला रावण वध इस बार पहले से कहीं ज्यादा आकर्षक होगा. दशहरा कमेटी इस बार आयोजन में बिजली उपकरणों के प्रयोग की तैयारी कर रहा है. फिलहाल गांधी मंडप में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले बनाये जा रहे हैं. एक महीने पहले से शुरू हुआ निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में हैं.

जामा मसजिद रोड के कारीगर चुन्नु खान ने बताया कि इस बार रावण 60 फुट, कुंभकर्ण 50 फुट व मेघनाथ 45 फुट का तैयार होगा. इधर दशहरा कमेटी के अध्यक्ष रामजी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि पूरे आयोजन में लगभग दो लाख रुपये का खर्च होगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल ही बिजली उपकरणों का प्रयोग करने की प्लानिंग थी, जो नहीं हो पाया.

इस बार इस व्यवस्था को लाने का प्रयास चल रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि इस साल भी स्टेशन रोड से राम की झांकी निकलेगी, जो कि शहर के विभिन्न रास्ते से होते गांधी मैदान पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि कमेटी का प्रयास है कि इस बार आयोजन को और भव्य व आकर्षक बनाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें