17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव : सभी नामांकन वैध, 22 तक वापस लिये जा सकते हैं नाम

गया : बिहार विधान परिषद (विप) गया-अरवल-जहानाबाद (03) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह गया डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक शशि शेखर शर्मा की देखरेख में हुई स्क्रूटनी में पांचों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. प्रत्याशियों […]

गया : बिहार विधान परिषद (विप) गया-अरवल-जहानाबाद (03) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह गया डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि चुनाव पर्यवेक्षक शशि शेखर शर्मा की देखरेख में हुई स्क्रूटनी में पांचों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये. प्रत्याशियों में जदयू से मनोरमा देवी, भाजपा से अनुज कुमार सिंह, भाकपा माले से रीता वर्णवाल, निर्दलीय कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू व मनोरमा देवी चुनाव मैदान में हैं.
नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 22 जून है. विधान परिषद चुनाव में 8108 वोटर 36 केंद्रों पर अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे. चुनाव मैदान में जदयू प्रत्याशी पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी गया जिले के मोहनपुर थाने के इटवां के रहनेवाले बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव की पत्नी हैं. मनोरमा देवी ने पंचायत समिति सदस्य से अपना राजनीति सफर शुरू किया था. उनके पति बिंदी यादव गया जिला पर्षद के अध्यक्ष रह चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह डुमरिया थाने के बोधि बिगहा के रहनेवाले हैं. वह गया जिला पर्षद के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
भाकपा-माले प्रत्याशी रीता वर्णवाल गया शहर के डेल्हा थाने के धनिया बगीचा इलाके की रहनेवाली हैं. उनके पति निरंजन कुमार भी राजनीति में वर्षो से सक्रिय हैं. निर्दलीय प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू पटना जिले के श्रीकृष्णापुरी थाने के मदर टेरेसा मार्ग के रहनेवाले हैं. वहीं, गया जिले के रोशनगंज थाने के मदारपुर की रहनेवाली मनोरमा देवी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. इस चुनाव में मनोरमा देवी नाम की दो-दो प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है. वोटरों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होने की आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें