21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिमा गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का खुलासा

गया: एसएसपी के व्हाट्स एप नंबर- 7543077077 पर एक युवक द्वारा सेक्स रैकेट से संबंधित भेजे गये एक मैसेज के आधार पर सोमवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास नगर निगम स्टोर के समीप गली में स्थित महिमा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया. पुलिस टीम में शामिल एसएसपी […]

गया: एसएसपी के व्हाट्स एप नंबर- 7543077077 पर एक युवक द्वारा सेक्स रैकेट से संबंधित भेजे गये एक मैसेज के आधार पर सोमवार को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन के पास नगर निगम स्टोर के समीप गली में स्थित महिमा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया. पुलिस टीम में शामिल एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड दारोगा ने महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से सेक्स रैकेट में शामिल चार युवतियों व तीन युवकों को गेस्ट हाउस के अलग-अलग कमरों से अर्धनग्न स्थिति में पकड़ा. पुलिस टीम ने कमरों से काफी संख्या में कंडोम व सेक्स संबंधित कई फोटो बरामद किये.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक संजय कुमार को गिरफ्तार किया और गेस्ट हाउस में मौजूद सभी कमरों की तलाशी ली. हर कमरों में बेड के नीचे कंडोम व अश्लील फोटो रखे थे. बाथरूम में भी कंडोम गिरे पाये गये. सेक्स रैकेट गिरोह के पकड़े जाने की सूचना पर सिटी एसपी राकेश कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सब इंस्पेक्टर रवि भूषण सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

पुलिस के सामने रोते-गिड़गिड़ाते रहे युवक-युवती. महिला पुलिस टीम ने पकड़े गये सभी युवतियों को एक कमरे में रखा. पकड़ी गयी एक युवती उम्र के हिसाब से नाबालिग प्रतीत हो रही थी. सब इंस्पेक्टर अलका सोनी ने सभी युवतियों से पूछताछ की. इस दौरान युवतियां सामाजिक लोक-लाज का हवाला देकर उन्हें रिहा करने की गुहार लगाती रहीं. कभी वे महिला दारोगा के पैर पकड़तीं, तो कभी महिला सिपाहियों के. एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके साथ पकड़ा गया युवक उसका देवर है. उसकी शादी नहीं हुई है. वह उसी के साथ आयी थी. पूछताछ के दौरान एक अन्य युवक बार-बार अपनी पहचान टिकारी के रहनेवाले मंटू के रूप में दे रहा था. लेकिन, वह युवक कानबाली पहने हुए था. उसके हुलिये के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान विष्णुपद या चांदचौरा निवासी के रूप में की.

पुलिस के बयान पर दर्ज होगी प्राथमिकी. सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि शहर में लगातार हो रहे क्राइम को कंट्रोल करने के लिए सेक्स रैकेट के अड्डों की पहचान के लिए पुलिस की एक टीम को लगाया गया है. सोमवार को व्हाट्स एप पर रेलवे स्टेशन के पास स्थित महिमा गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा होने की सूचना मिली. गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर चंद्रभानू, महिला सब इंस्पेक्टर अलका सोनी व उनके (सिटी एसपी) सुरक्षाकर्मियों को गोपनीय तरीके से वहां छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. सूचना सही निकली. गेस्ट हाउस के मालिक संजय कुमार के साथ-साथ चार युवतियों व तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होगी.

टावर चौक स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर की खुलेगी फाइल . एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दिसंबर 2013 में शहर के टावर चौक के पास स्थित स्वर्गलोक जेंट्स पार्लर पर तत्कालीन सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय व कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया था. इस मामले में नयी गोदाम के रहनेवाले अखौरी ओंकारनाथ की पत्नी मनीषा श्रीवास्तव व अमित कुमार सहित अन्य के विरुद्ध मामले दर्ज किये गये थे. उस मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई है, इससे संबंधित फाइल को निकालने का निर्देश क्राइम रीडर को दिया गया है. उस मामले की समीक्षा कर ठोस कदम उठाया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि उस समय सिविल लाइंस के तत्कालीन इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह की मौजूदगी में सिटी डीएसपी ने डीएम ऑफिस के पास एक दुकान में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया था. उस मामले में हुई कार्रवाई की भी समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें