13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक की टक्कर में 14 यात्री घायल

बोधगया: गया-डोभी रोड पर सोमवार की शाम करीब पांच बजे गया से मथुरापुर (गुरुआ) जा रही स्टार बस की टक्कर डोभी की ओर से गया आ रही ट्रक से हो गयी. इस टक्कर में 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. सभी की स्थिति […]

बोधगया: गया-डोभी रोड पर सोमवार की शाम करीब पांच बजे गया से मथुरापुर (गुरुआ) जा रही स्टार बस की टक्कर डोभी की ओर से गया आ रही ट्रक से हो गयी. इस टक्कर में 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

घायलों में मेहंदी हसन (22 साल), शेरघाटी के अमन कुमार (10 साल) व सीता देवी (30 साल), आमस के अकौना निवासी जितेंद्र पासवान (34 साल), डोभी की विपिन कुमार (22 साल), बंधुआ निवासी सूरज कुमार (13 साल), झारखंड के हजारीबाग निवासी धर्मेद्र कुमार (26 साल), मीना देवी (55 साल), चतरा के टंडवा निवासी राजेश कुमार रजक (25 साल), रोशनगंज के रजौधा निवासी महेंद्र रजक (60 साल), शेरघाटी की ढाब चिरैया निवासी ललिया देवी (50 साल), गुरुआ की अमृता देवी (24 साल), शेरघाटी के हेमजापुर निवासी तासिफ नायाब (20 साल), तबस्सुम परवीन (26 साल), गुरारू के मथुरापुर निवासी शक्ति सिंह (30 साल) शामिल हैं.

घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बगैर नंबर प्लेट की स्टार बस काफी तेजी के साथ डोभी की ओर जा रही थी. मगध विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से करीब तीन किलोमीटर दूर एक वाहन से ओवरटेक करने के दौरान बस व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. सूचना पर पहुंची मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने एंबुलेंस बुला कर सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों के अनुसार घायलों की संख्या 20 से 25 हो सकती है. हालांकि, मामूली रूप से घायल कई यात्रियों ने निजी स्तर पर इलाज कराया. मौके पर पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार ने थोड़ी देर बाद आवागमन बहाल कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें