गया: तालीम मॉड्यूल आधारित सेवाकालीन पांच दिवसीय प्रशिक्षण श्याम बाबू उच्च विद्यालय, मानपुर में शुरू किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक रवींद्र सिंह ने किया.
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रज भूषण सिंह चौहान, शहीद उच्च विद्यालय के प्राचार्य साधु शर्मा व महेश विद्यार्थी द्वारा दिया गया.
यह प्रशिक्षण 27 तक चलेगा. इस प्रशिक्षण में 40 शिक्षकों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, आदर्श विद्यालय व आदर्श उत्प्रेरक के संबंध में चर्चा की गयी.