11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को पीडीएस दुकानें चलाते देख खुश हुए सीएम

बोधगया: बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव में महिलाओं द्वारा शुरू की गयी जन वितरण प्रणाली की दुकान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी काफी प्रभावित किया है. गुरुवार को शेखवारा गांव में अन्नपूर्णा महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा चलाये जा रही पीडीएस की दुकानें व उससे उपभोक्ताओं की संतुष्टि को देखते हुए सीएम ने राज्य […]

बोधगया: बोधगया प्रखंड के शेखवारा गांव में महिलाओं द्वारा शुरू की गयी जन वितरण प्रणाली की दुकान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी काफी प्रभावित किया है. गुरुवार को शेखवारा गांव में अन्नपूर्णा महिला जीविका ग्राम संगठन द्वारा चलाये जा रही पीडीएस की दुकानें व उससे उपभोक्ताओं की संतुष्टि को देखते हुए सीएम ने राज्य के दूसरे जिलों में भी इसे शुरू कराने की बात कही. जीविका द्वारा सीएम को बताया गया कि वर्तमान में गया जिले में महिला ग्राम संगठनों द्वारा 14 पीडीएस की दुकानें निर्विवाद रूप से काम कर रही हैं.

बोधगया में इनकी संख्या तीन हैं. सीएम ने महिला ग्राम संगठन द्वारा चलाये जा रहीं पीडीएस की दुकानों के कार्यकलापों की जानकारी ली व दूसरे जिलों में शुरू कराने की बात कही. इससे पहले, जीविका द्वारा उन्हें बताया गया कि बोधगया में कुल समूहों की संख्या 1593 हैं व समूह से जुड़े परिवारों की संख्या 18892 है. ग्राम संगठनों की संख्या 142 व संकुल स्तरीय संघ की संख्या तीन हैं, जबकि प्रशिक्षित समूहों की संख्या 1588 व प्रशिक्षित ग्राम संगठनों की संख्या 138 हैं. वित्तीय समावेशन के तहत 1586 समूहों के खाते बैंकों में खोले गये हैं व बैंकों द्वारा वित्त पोषित समूहों की संख्या 1560 तक पहुंच चुकी हैं, जिसके लिए बैंकों द्वारा वित्त पोषण 7.92 करोड़ रुपये है.

सीएम को बताया गया कि जीविकोपाजर्न के लिए संकुल स्तरीय संघ द्वारा मुरगी पालन के लिए दो मदर यूनिट, श्री विधि से धान व गेहूं की खेती करने वाले सदस्यों की संख्या 7145 व पशुपालन एवं गैर कृषि क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले सदस्यों की संख्या 9468 है. स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं द्वारा वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए 373 वर्मी पीट व ग्राम संगठनों द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत 395 शौचालयों का भी निर्माण कराया गया है. इतना ही नहीं, व्यवस्थित क्षेत्रों में उपलब्ध करवाये गये रोजगार पाने वाले सदस्यों की भी संख्या 969 का आंकड़ा तक पहुंच चुका है.

इस मौके पर जीविका के सीइओ अरविंद कुमार चौधरी, राज्य परियोजना प्रबंधक मुकेश चंद्र शरण, जिला परियोजना प्रबंधक अरूणाभ चंद्र वर्मा, कम्यूनिकेशन मैनेजर मनीष कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक भोलानाथ पांडेय सहित जीविका के अन्य कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करते 10 स्टॉल भी लगाये गये थे. मुख्यमंत्री ने स्टॉलों का भी निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें