युवकों की पहचान रामशिला के संजय प्रसाद उर्फ कोढ़िया, मोहम्मद शमशेद उर्फ छेदी व रामशिला पहाड़ की तलहटी में रहनेवाले छोटू महुरी के रूप में हुई है. वहीं, इस हत्याकांड में सोमवार को गिरफ्तार हुए अनिल रवानी को पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया.
हालांकि, अनिल का भी इतिहास संदिग्ध ही रहा है. लेकिन, हाल के कुछ महीनों से उसकी शारीरिक हालत ऐसी नहीं है कि वह एक सामान्य व्यक्ति के रूप में चल-फिर सके. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि लूटे गये रुपये व सामान के बंटवारे के दौरान हुए विवाद में गला दबा कर मुकेश की हत्या कर दी गयी थी. सोमवार की देर रात हुई छापेमारी में सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर व डेल्हा के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार शामिल थे.