Advertisement
गरीब का बेटा कभी बेईमान नहीं होता : मांझी
मानपुर (गया): गरीब का बेटा कभी बेईमान नहीं होता. उसका जन्म व मृत्यु दोनों अभाव में ही होता है. गरीब जन्म से ही अपमानित होता आ रहा है. मैं गरीब का बेटा हूं, इसी लिए लोग मुङो दबाने व कुचलने की साजिश कर रहे हैं. ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के संयोजक सह पूर्व […]
मानपुर (गया): गरीब का बेटा कभी बेईमान नहीं होता. उसका जन्म व मृत्यु दोनों अभाव में ही होता है. गरीब जन्म से ही अपमानित होता आ रहा है. मैं गरीब का बेटा हूं, इसी लिए लोग मुङो दबाने व कुचलने की साजिश कर रहे हैं. ये बातें हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) के संयोजक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं. उनका इशारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ था. वह गुरुवार को मानपुर के बदरा गांव में गरीब स्वाभिमान सम्मान रैली को संबोधित कर रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 67 साल बाद भी गरीबों, दलितों व महादलितों की तसवीर व तकदीर नहीं बदली है. सभी नेता वोट की खातिर इन भोले-भाले लोगों को ठगते हैं. गरीब लोग मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं व सोच-समझ कर ही वोट करें. आज भी पैसा व शराब के बल पर धनी लोगों द्वारा मतदाताओं को ठगा जाता है. श्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से वह मुख्यमंत्री का कुरसी मांगने नहीं गये थे. जनता उन्हें 1980 से विधायक व मंत्री बनाते आयी है. वह हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए प्रयास करते रहे हैं.
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब पटना के गांधी मैदान में ‘हम’ की रैली में बिहार के कोने-कोने से जनता व कार्यकर्ता पहुंचने लगे, तो वे (नीतीश कुमार) एक साजिश के तहत अपने आदमियों द्वारा सैकड़ों वाहनों को दस किलोमीटर पहले ही रोकवा दिया. श्री मांझी ने दावा किया कि उनकी रैली की उमड़ी भीड़ अतुलनीय थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अमीर लोगों की बहू-बेटियों के गर्भ में पल रहे बच्चे का भी मतदाता सूची में नाम दर्ज रहता है, लेकिन गरीब का बेटा यदि दस माह के लिए भी काम करने बाहर चला जाये, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटवा दिया जाता है. आप लोग इस बात को गंभीरता से समझें. एक-एक वोट के महत्व को समङों. आपका एक वोट भी अनमोल है. हर हाल में मतदाता सूची में अपने घर की महिलाओं व बच्चों का नाम दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि गरीब लोग अपने हक के प्रति जागरूक हों. अपने अधिकारों को समझें. शराब को छोड़ शिक्षा के प्रति ध्यान दें. वर्तमान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा लिये गये 44 फैसलों को रद्द कर सूबे की जनता के साथ धोखा किया गया है. जनता इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दे.
सम्मेलन के दौरान जहानाबाद के जदयू के वरीय नेता वीरेंद्र सिंह व डुमरिया प्रखंड के राजद नेता शौकत अली ने अपने समर्थकों के साथ ‘हम’ की सदस्यता ग्रहण की. सभी का पूर्व सीएम ने स्वागत किया. सभा को वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रशासक सैयद शारिम अली, टीएच खान, असद परवेज उर्फ कमांडर, रामविलास यादव, दीना मांझी व शंकर मांझी आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन गेरे पंचायत के सरपंच सहवीर मंडल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement