गया: कुलाधिपति के निर्देश दिये जाने के बाद भी अधिकतर संबद्ध कॉलेजों में दानदाता, शिक्षाविद व शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव नहीं होने से शासी निकाय का गठन नहीं किया जा सका है. नतीजतन, कॉलेजों में कामकाज ठीक से नहीं हो पा रहा है.
शासी निकाय गठन कराने की मांग को लेकर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह (जो अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज औरंगाबाद का सचिव भी हैं) ने पिछले दिन कुलपति डॉ नंदजी कुमार से मिल कर इस कॉलेज में इसके गठन की मांग की थी, लेकिन महाविद्यालय निरीक्षक कला व वाणिज्य डॉ जयराम प्रसाद ने बताया कि जब तक इस कॉलेज का दानदाता, शिक्षा विद व शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव नहीं कराया जाता है, तब तक शासी निकाय का गठन संभव नहीं है.
इस कारण मामला अधर में लटक गया. डॉ प्रसाद ने बताया कि इस तरह का अधिकतर संबद्ध कॉलेज हैं, जिन कॉलेजों में न तो दानदाता और न शिक्षा विद का ही चुनाव कराया गया है. इसके अलावा कुछ कॉलेजों मे शिक्षक प्रतिनिधि का भी चुनाव नहीं कराये गये हैं. इस कारण शासी निकाय का गठन करने में काफी परेशानी हो रही है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जिन कॉलेजों में ये प्रक्रिया पूरी नहीं की जायेगी, वैसे कॉलेजों में शासी निकाय का गठन नहीं किया जा सकता है.