इसके लिए विशेष पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि मानपुर अंचल कार्यालय की तरफ से सलेमपुर गांव (सीता कुंड) से अलीपुर बाजार तक ऐसे 273 मकानों को चिह्न्ति किया गया है, जो नदी का अतिक्रमण कर बनाया गया है. अंचल कार्यालय ने सभी मकान मालिकों को नोटिस भेज कर मकान तोड़ने या अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों का समय दिया था. अब नोटिस का समय पूरा होने पर मकानों व अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
गौरतलब है कि हाइकोर्ट में फल्गु नदी को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी. कोर्ट ने गया डीएम को नदी के दोनों किनारों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए समय तीन माह दिया था. आदेश के आलोक में प्रशासन ने पहले भी अतिक्रमण हटाया था.