गया: समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को एकीकृत कार्य योजना (आइएपी) के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने की. उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सिन्हा से कहा कि आइएपी के तहत कब्रिस्तान की घेराबंदी व प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना समेत अन्य योजनाओं के कार्यो में गड़बड़ी मिली, तो कार्यपालक अभियंताओं से लेकर ठेकेदारों तक सख्त कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में समय पर काम पूरा होना चाहिए.
ऐसा नहीं करनेवाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. ऐसे ठेकेदारों को काली सूची में डाल दें. वरीय प्रभारी व प्रभारी पदाधिकारी आइएपी की योजनाओं की समीक्षा कनीय अभियंतावार करें. उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि कार्य की प्रगति के हिसाब से दूसरे व तीसरे किस्त की मांग करें. काम में गुणवत्ता जरूर हो. मानक के हिसाब से ही काम हो. इसकी नियमित जांच होनी चाहिए. आइएपी योजना से स्कूलों में बरतन भी दिये गये हैं. डीएम ने लंबित एसी-डीसी बिल को अविलंब कैंप लगा कर समायोजित करने का निर्देश दिया.