बोधगया: नगर पंचायत क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराये भवनों के निर्माण किये जाने पर नगर पंचायत कड़ी कार्रवाई करेगी. चाहे वह सरकारी भवन ही कयों न हो. शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी ने इसका निर्णय लिया है.
कमेटी ने बोधगया क्षेत्र में पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए भी कदम उठाने का निर्णय लिया है. नगर पंचायत द्वारा बोधगया के मंदिर क्षेत्र में पर्यटक वाहनों के प्रवेश पर प्रति फेरा 100 रुपये बतौर शुल्क लिया जायेगा व निर्धारित समयावधि के अंदर वापस बस पड़ाव पर नहीं लौटने पर 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
इसके अलावा पितृपक्ष के दौरान बोधगया क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष प्रीति सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, सदस्य जय सिंह, अनीता देवी, राम सेवक सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल शामिल हुए.