गया: जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में सुभाष इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इसके लिए स्कूल के निदेशक उपेंद्र कुमार ने छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि 3000 व 1500 मीटर दौड़ में वर्ग आठ के छात्र प्रकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
साथ ही जेवलिन थ्रो में कक्षा 10 की छात्र प्रियंका कुमारी ने प्रथम तथा वेट लिफ्टिंग 50 किलो में अमर कुमार व डिस्कस थ्रो में लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इधर, अंडर 19 बालक वर्ग की कबड्डी में इस स्कूल के छात्रों ने ओवर ऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया. प्राचार्य संयोगिता ने पीटी शिक्षक राजेश कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया.