गया: जेइइ मेन परीक्षा के घोषित परिणाम में कटारी हिल रोड स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने भारी सफलता हासिल की है. सीबीएसइ द्वारा आयोजित जेइइ मेन की परीक्षा में स्कूल के 30 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने उत्तीर्ण होकर 2 जून को होने वाली जेइइ एडवांस यानी आइआइटी की परीक्षा में शामिल होने की पात्रता हासिल की. इससे संस्थान में होली जैसा माहौल है.
सफल बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर खुशी का इजहार किया. स्कूल के डायरेक्टर विनीत कुमार ने कहा कि सही दिशा में पठन-पाठन, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन व बच्चों की कड़ी मेहनत ने यह सफलता दिलायी है. उन्होंने बताया कि एडवांस परीक्षा की तैयारी भी बच्चे योजनाबद्ध तरीके से कर रहे हैं. मेधावी बच्चों के लिए अलग से पढ़ाई की व्यवस्था करने पर भी स्कूल प्रबंधन विचार कर रहा है. इस परिणाम ने हौसला बढ़ाने का काम किया है.
उनके मुताबिक, जेइइ मेन परीक्षा में रंजन राजू ने 200 अंक, वृषांक ने 190 अंक, रोशन ने 176 अंक, शिवम प्रकाश ने 175 अंक, अमृता ने 165 अंक, आर्यन ने 133 अंक, मनीष कुमार ने 120 अंक, सौरभ ने 96 अंक (बीसी), अक्षय, रानी, प्रीति, पराग कुमार सहित 30 से अधिक छात्र-छात्रओं ने सफलता अजिर्त की है.