नगर निगम बोर्ड की बैठक में योजनाओं को मिली मंजूरी
गया : शहर में कई विकास कार्यो को निगम बोर्ड ने मंजूरी दे दी. मंगलवार को निगम बोर्ड की बैठक में 10 करोड़ की लागत से होने वाले कई कार्यो पर सहमति बनी.
नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर ने बताया कि रामशिला, जीआरडीए कैंपस और कटारी हिल रोड में विवाह मंडप, रामशिला, धनिया बगीचा व भुसुंडा में बस स्टैंड बनाया जायेगा. इसके अलावा शहर की लाइट व्यवस्था पर 10 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. नगर आयुक्त ने बताया कि पितृपक्ष के बाद से त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
ऐसे में निगम बोर्ड में सफाई, रोशनी व पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को चौकस करने का निर्देश दिया. बैठक में मेयर विभा देवी, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, निगम के अधिकारी व पार्षद मौजूद थे.