गया : हजयात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए मंगलवार को मिल्लत कॉलोनी स्थित काशमी मिडिल स्कूल में टीकाकरण कैंप लगाया गया. इसमें 255 लोगों को मेनिनजाइटिस, पोलियो व इंफ्ल्यूएंजा के टीके लाये गये.
मौके पर रजाकार (वॉलेंटियर) मोती करीमी ने बताया कि गया से 307 लोग हज के लिए जायेंगे. मंगलवार को 255 लोगों को टीके लगाये गये.
बुधवार को भी कैंप में टीका लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को इंफ्ल्यूएंजा का टीका दिया जा रहा है.