13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेल्हा में आगजनीकांड के 14 उपद्रवी गिरफ्तार

गया: रामपुर व चंदौती थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या के विरोध में डेल्हा थाने के पास उपद्रव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. शुक्रवार की देर रात बड़की डेल्हा इलाके से 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों […]

गया: रामपुर व चंदौती थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या के विरोध में डेल्हा थाने के पास उपद्रव करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
शुक्रवार की देर रात बड़की डेल्हा इलाके से 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान आरोपितों के परिजनों ने विरोध किया. लेकिन, उन्हें नियंत्रित करने के लिए मौके पर 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार होनेवालों में डेल्हा थाने के बड़की डेल्हा-परैया रोड, भूईं टोली के रहनेवाले दीनदयाल मांझी, सतन मांझी, बाबूनंद मांझी, राकेश मांझी, महेश मांझी, भूषण मांझी, मुरारी मांझी, रोहित मांझी, राहुल मांझी, अजय मांझी, दिलीप मांझी, मजनू मांझी व अशोक मांझी और वजीरगंज थाने के भिंडस-बंगला के मनोहर मांझी को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. शेष अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
बाइक मालिक गौतम पर हुआ था जानलेवा हमला
उधर, इंस्पेक्टर ने बताया कि डेल्हा में उपद्रव को लेकर उन्होंने खुद 26 लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दूसरी प्राथमिकी बस के मालिक पप्पू कुमार व परैया थाने के सिंगारिस के रहनेवाले गौतम कुमार ने दर्ज करायी है. उपद्रवियों ने पप्पू की बस व गौतम की मोटरसाइकिल को जला दिया था. उपद्रवियों ने गौतम पर जानलेवा हमला भी किया था. सभी घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हत्याकांड की जांच के लिए टीम गठित
एसएसपी ने बताया कि गुरुवार की देर रात दो युवकों की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों की पहचान के लिए डेल्हा इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. मामले की जांच कर रही टीम को कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें