विगत रविवार को गया का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री, सोमवार को 42.3 डिग्री, मंगलवार को 42.5 डिग्री व बुधवार को 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक आरके गिरि ने बताया कि अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहेगा. चिलचिलाती धूप के साथ धूलभरी हवा (लू) चलने की भी संभावना है. इधर, बढ़ती गरमी के साथ बिजली सप्लाइ भी चरमरा गयी है. कभी लो वोल्टेज, तो कभी अनियमित सप्लाइ लोगों को ङोला रही है.