गया: राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकारी स्कूलों में जिम व खेल के सामान उपलब्ध कराये गये हैं. लेकिन, अधिकतर स्कूलों में ये सामान बेकार पड़े हैं, जो अफसोस जनक है. स्कूल प्रबंधन व जिम ट्रेनरों की लापरवाही गंभीर है. इस पर विधानसभा के आगामी सत्र में चर्चा की जायेगी. ये बातें बिहार विधान परिषद के उपसभापति सह राज्य एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सलीम परवेज ने शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट एरिया में आयोजित किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि खेल के प्रति उदासीन रवैया नहीं अपनाया जा सकता है. एक छात्र के जीवन में शिक्षा के साथ खेल का भी अहम योगदान है.
यह छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है. किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम के संबंध में उन्होंने कहा कि यह प्रोग्राम आने वाले समय में खिलाड़ियों की एक बड़ी फौज तैयार करेगा. यह गया का सौभाग्य है कि इस प्रोग्राम के तहत चुने जाने वाले शहरों में गया देश में दूसरा व राज्य में प्रथम स्थान पर है.
उन्होंने जिले के सभी स्कूल, खेल संघ व अधिकारियों से इस प्रोग्राम को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने इस प्रोग्राम से जुड़े सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी ओर से हर स्तर पर सहयोग किया जायेगा.