Advertisement
एमयू के चुनावी दंगल में वोटरों को रिझाने की जुगत
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में चुनावी दंगल शुरू हो गया है. हर तरफ सात मई को होनेवाले शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के चुनाव की चर्चा व वोटरों को अपने-अपने पक्ष में रिझाने की कवायद जारी है. विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में मोरचा संभाले उम्मीदवारों द्वारा बैनर व पोस्टर का भी सहारा लिया जा रहा […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में चुनावी दंगल शुरू हो गया है. हर तरफ सात मई को होनेवाले शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के चुनाव की चर्चा व वोटरों को अपने-अपने पक्ष में रिझाने की कवायद जारी है. विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में मोरचा संभाले उम्मीदवारों द्वारा बैनर व पोस्टर का भी सहारा लिया जा रहा है. कर्मचारियों के बीच जनसंपर्क अभियान से लेकर चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कर्मचारियों के हित में किये जानेवाले कार्यो का भी हवाला दिया जा रहा है.
वहीं, निवर्तमान अध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदों पर काबिज रह चुके संघ के पदाधिकारियों द्वारा पिछले वर्षो में कर्मचारियों के फायदे के लिए किये गये कार्यो का भी हवाला दिया जा रहा है. एमयू के कर्मचारियों में भी वोट देने को लेकर गुटबंदी जारी है.
हर कोई अपनी-अपनी लॉबी के उम्मीदवारों की वकालत करते नजर आ रहे हैं और वोट देने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सात मई को एमयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ का चुनाव निर्धारित है. आठ मई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जायेंगे.
चुनावी मैदान में संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 48 उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. चुनाव के लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement