गया : पार्षदों के बाद अब अधिकारियों ने भी मेयर के खिलाफ मोरचा खोलना शुरू कर दिया है. अपने स्थानांतरण से पहले नगर नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी ने मेयर विभा देवी की शिकायत नगर विकास विभाग में कर दी थी.
29 अगस्त को पूर्व नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग के सचिव को पत्र भेज कर मेयर द्वारा बैठकों की कार्यवाही पुस्तिका में फेरबदल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि 14 मई, 25 मई और 24 जुलाई की बैठकों की कार्यवाही पुस्तिका में मेयर ने मनमाने तरीके से फेरबदल की.
इसके बाद 27 जुलाई को हुए नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयों में भी फेरबदल कर मेयर ने 22 अगस्त को भेजा. उन्होंने कहा है कि निगम की ओर से इस फेरबदल पर आपत्ति भी दर्ज कराते हुए मेयर को वापस किया गया. लेकिन, उन्होंने अब तक कार्यवाही पुस्तिका निगम को नहीं भेजी है. पूर्व नगर आयुक्त ने नगर विकास विभाग को बताया मेयर के इस रवैये की वजह से अन्य पार्षदों में आक्रोश है. इससे निगम का कामकाज भी बाधित होता रहा है.