इसके पास ही एक पेड़ गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया. इंडिया पावर के अधिकारियों ने बताया कि सराय रोड को छोड़ कर कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है. बिजली बोर्ड ने भी नुकसान से इनकार किया है. परैया के नइकी अहरी गांव में मंगलवार की दोपहर मोहन यादव व शत्रुघ्न यादव के घरों में आग लग गयी. इसमें दो बकरियां जल कर मर गयीं. मोहन यादव के घरवालों ने बताया कि घर में चूल्हा जल रहा था, इसी दौरान आंधी से चिनगारी निकली और आग लग गयी. आग ने बगल के घर को भी चपेट में ले लिया.
धान के पुंज व गेहूं के बोङो भी जल गये. फायर ब्रिगेड के आने से पहले गांववालों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन दोनों परिवारों का बहुत कुछ जल गया. उल्लेखनीय है कि मोहन यादव की बेटी की विगत मंगलवार को बरात विदा हुई थी, जबकि बेटे सुभाष की गुरुवार को बरात जायेगी. घटना की सूचना पर सोलरा पंचायत के पूर्व मुखिया शशिकांत शर्मा मौके पर पहुंचे और कुछ अधिकारियों से फोन पर बातचीत की. इसी बीच परैया सीओ व टिकारी अनुमंडल के एसडीओ किशोर कुमार भी पहुंचे. एसडीओ ने बताया कि दोनों पीड़ितों को आपदा राहत कोष से 4700-4700 रुपये व एक-एक क्विंटल चावल व गेहूं दिये जायेंगे. कोंच के दो गांवों में आग से दर्जनों घर जल कर राख हो गये.
खलिहानों में रखे गेहूं के बोङो जल कर राख हो गये. सूचना पर पहुंचे सीओ श्रीराम उरांव ने नुकसान का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार, कोंच के मङिायावां गांव में मणि पासवान के घर में आग लग गयी. तेज हवा से आग ने भीषण रूप धर लिया. लोग आग पर काबू पाते, इससे पहले पास में विलास पासवान, रामुन पासवान, सुरेंद्र पासवान, देवेंद्र पासवान व प्रताप पासवान के घरों में भी आग लग गयी. इसी बीच आयी आंधी से रामकेश्वर यादव की गोशाला व रवींद्र यादव के खलिहान में रखे गेहूं के बोङो भी आग की चपेट में आ गये. दमकल गाड़ियों व आसपास के लोगों की जीवटता से आग पर काबू पाया जा सका. इधर, पकरी गांव में सोमवार की रात आग से रामशुभग पासवान व रामजन्म पासवान के घर में काफी नुकसान हुआ है.
शेरघाटी मंगलवार की दोपहर आये आंधी-तूफान से कई जगहों पर पेड़ गिर गये. वहीं, शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. डुमरिया: मैगरा बाजार में एक पेड़ गिरने से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आधा दर्जन साइकिल को भी क्षति पहुंचा. चेरकी, बीटी बिगहा सहित कई इलाकों में शादी-विवाह के लिए लगाये गये टेंट शामियाना उलट गये. बांकेबाजार : बांकेबाजार क्षेत्र में भी पेड़ गिरे हैं. शहर के मोरहर नदी किनारे झोपड़ी लगा कर रहनेवाले महादलित परिवारों के आधा दर्जन झोपड़ियां उड़ गयी. इमामगंज : आंधी से प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना है. गरुआ : प्रखंड क्षेत्र में तीसरे दिन भी लोग तेज आंधी तूफान देख कर घर से बाहर निकल गये.